-
Advertisement
भूखहड़ताल पर कर्मचारी कब होगी इनकी मांगे पूरी
हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों की नाराजगी झेल रही जय राम सरकार अब कॉलेज प्रोफेसरों के निशाने पर भी आ गई है। सातवां यूजीसी वेतनमान लागू न होने और कई अन्य मांगों को लेकर कॉलेज के प्रोफेसर सरकार से नाराज हैं। वेतनमान के मुद्दे के अलावा प्राचार्यों की डीपीसी, कॉलेज शिक्षकों के लिए एम.फिल / पीएचडी वेतन वृद्धि और कॉलेजों में सीएएस के तहत प्रोफेसरों के पद और यूजीसी मानदंडों के अनुसार अनुबंध शिक्षकों को राष्ट्रीय लाभ समेत अन्य लंबित मुद्दों पर ये शिक्षक खफा हैं। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में एच.जी.टी.सी.टी.ए. ने अपनी माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रदेश सरकार से मांग की कि यू.जी.सी. सातवां वेतनमान शीघ्र लागू किया जाए। भूख हड़ताल पर बैठे प्रोफेसरों ने कहा कि यू.जी.सी. वेतनमान देने बारे सरकार का सकारात्मक रवैया नही है।