-
Advertisement
रामस्वरूप शर्मा प्रकरण फतेहपुर के कीचड़ में पठानिया के पत्थर पर “परमार” का कंकर
रविंद्र चौधरी/ फतेहपुर। उपचुनाव की दहलीज पर खड़े फतेहपुर में वन मंत्री राकेश पठानिया ने ऐसा पंगा ले लिया है,जो बीजेपी के ही गले से नीचे नहीं उतर रहा। पठानिया के अपनी ही पार्टी के पूर्व में सांसद रहे दिवंगत राम स्वरूप शर्मा को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस तो आग बबूला है ही, बीजेपी भी इसे औचित्यहीन करार दे रही है। फतेहपुर में सबसे बड़ी परेशानी तो पठानिया ने पूर्व सांसद व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार के लिए खड़ी कर रखी है, जोकि यहां से टिकट के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। पठानिया ने जिस वक्त फतेहपुर के गोलवां मे खुले मंच ये बयान दिया था, उस वक्त कृपाल परमार वहीं पर मौजूद थे। पठानिया तो कहकर निकल गए ,लेकिन कृपाल के गली में हड्डी डाल गए। जब मामले पर उबाल आने लगा तो कृपाल परमार ने भी मौका देखकर पठानिया के बयान से पल्ला झटकने का काम कर लिया है। परमार ने बाकायदा कैमरे पर पठानिया के पूर्व सांसद राम स्वरूप शर्मा को लेकर दिए गए बयान को उनका व्यक्तिगत बयान करार दिया है। उन्होंने कहा कि – उस वक्त मौके पर मौजूद था और मैंने अपनी नाराजगी उसी वक्त मंच पर व्यक्त करवा दी थी। परमार का कहना है- मुझे नहीं लगता की किसी को ऐसे बयान देने चाहिए। हमारी सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है, सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश की सेवा मे लगे हुए है, और ऐसे माहौल मे ऐसा ब्यान आना अनुचित भी है और गलत भी है ।