-
Advertisement
जहरीली शराब मामले में एंटी मनी लांड्रिंग सेल की बड़ी कार्रवाई
मंडी : हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा संगठित अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में गठित एएमएल (एंटी मनी लांड्रिंग) सेल द्वारा बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। सेल द्वारा जिला मंडी के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बीते जनवरी में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की मौत होने के मामले में आरोपियों से अब तक 1 करोड़ 21 लाख 18 हजार 800 रुपयों की संपत्ति जब्त की गई है। इसमें सेल द्वारा मामले में 29 आरोपियों से इस बड़ी कार्रवाई को अमल में लाया गया है। इस कार्रवाई से प्रदेश पुलिस के विशेष सेल द्वारा शराब माफियाओं की कमर तोड़ कर रख दी गई है।