-
Advertisement
शिमला में गरजा SFI का अखिल भारतीय जत्था
अखिल भारतीय सह- सचिव दिनित देन्टा ने कहा कि SFI अखिल भारतीय जत्था प्रदेश कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के छात्रों को जागरूक करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा और हिमाचल से होते हुए देश के अन्य राज्यो पंजाब, हरियाणा की ओर रवाना होगा। 12 अगस्त तक ये जत्था इसी तरह सडकों पर रहेगा। इसमेंं दिल्ली राज्य सचिव प्रतिष और हिमाचल प्रदेश राज्य अध्य्क्ष रमन ने भी शिक्षा व्यवस्था को बचाये रखने के लिए बात रखी। SFI हरियाणा राज्य सचिव मनजीत तथा दिल्ली विश्विद्यालय से शरण्य ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर सरकार इस छात्र विरोधी NEP को वापिस नहीं लेती है और छात्र मांगो को पूरा नहीं करती है तो पूरे देश के छात्रों को लामबंद करते हुए SFI उग्र आंदोलन करेगी।