-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरी कार, एक की गई जान; 2 वर्षीय मासूम सहित तीन घायल
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के में एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे (Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं घायलों को सिविल अस्पताल शिलाई में भर्ती किया गया है। हादसा शिलाई (Shillai) उपमंडल की ग्राम पंचायत हलाहां के भीब क्षेत्र में गुरुवार को हुआ है। यहां एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घायलों में एक दो वर्षीय बच्चा भी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से शिमला आ रही एचआऱटीसी की बस पलटी, 25 लोग थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार कार में दिनेश (26) पुत्र प्रताप सिंह निवासी नाया, बाबूराम (54) पुत्र बिरजू निवासी नाया, ब्रहमदत्त (23) पुत्र बाबूराम निवासी नाया, पवन (2 वर्षीय) पुत्र ब्रहमानंद निवासी नाया सवार थे। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग कार में सवार होकर हलां से शिलाई की ओर आ रहे थे। इसी बीच अचानक चालक (Driver) ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में गिरी। हादसे में कार (Car) में सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे में बाबूराम गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसने शिलाई अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि अन्य 3 घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्तराम ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच चल रही है। वहीं नायब तहसीलदार रोनहाट ने मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये की फौरी राहत दी। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों की सूचना चिकित्सक से प्राप्त कर उन्हें भी फौरी राहत प्रदान की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page