-
Advertisement
हमीरपुर में बाइक व कार में हुई जोरदार टक्कर, कैमरे में कैद हुआ हादसा
हमीरपुर। हिमाचल में हादसे कम नहीं हो रहे हैं। हमीरपुर जिला में हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । सीसीटीवी फुटेज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है । वीडियो में कार और बाइक की जोरदार टक्कर दिखाई दे रही है। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक कई फ़ीट हवा में उछलते हैं। यह हादसा ऊना – मंडी सुपरहाइवे पर भोटा से कुछ दूरी पर शुक्करखड्ड के पास हुआ है। यहां पर कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार को चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को हमीरपुर अस्पताल से उपचार के लिए पीजीआई रैफर कर दिया गया है। गनीमत रही कि उसने हेल्मेट पहना हुआ था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: तेज रफ्तार कार के रौंदने से घायल 10 वर्षीय बच्चे ने पीजीआई में तोड़ा दम
शुक्करखड्ड के पास जैसे ही चालक कार को मोड़ऩे लगा, उसी दौरान सामने से आ रही बाइक कार से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दूसरे युवक को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक को पीएचसी भोटा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको की देखरेख के बाद हमीरपुर रैफर कर दिया गया। हमीरपुर मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की देखरेख के बाद युवक पीजीआई चडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। युवक के सिर व टांग में गंभीर चोट आई है। एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह का कहना है कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है