-
Advertisement
#Corona_Update : चंबा जिला में सुबह-सवेरे सामने आए 10 नए मामले
चंबा। हिमाचल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हर नए दिन के साथ मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आज सुबह-सवेरे चंबा जिला (Chamba District) में कोरोना ने फिर झटका दिया है। स्वास्थ्य विभाग के जांच के लिए भेजे गए 30 में से 10 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में से स्वास्थ्य खंड पुखरी में 4 तो हैल्थ ब्लॉक समोट के तहत 6 मामले आए हैं। संक्रमित लोगों में सेरू गांव का 7 वर्षीय लड़का, 11 वर्षीय लड़की तथा 30 वर्षीय युवक शामिल हैं जो पहले से कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) व्यक्ति के संपर्क में आए थे तथा होम क्वारंटाइन थे।
य़े भी पढे़ं – #Corona_Update: हिमाचल में दो दिन बाद कोरोना ने जड़ा शतक, सोलन- सिरमौर ने बढ़ाई रफ्तार
उधर, समोट स्वास्थ्य खंड के टीक्करू गांव की 39, 31, 42 तथा 50 वर्षीय महिला के अलावा एक 7 साल का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है। 10 नए मामले सामने आने के बाद जिला में कोरोना का कुल आंकड़ा 384 पहुंच गया है। जिला में अब कोरोना के 106 एक्टिव मामले (Active cases) हैं तथा 273 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। चंबा जिला में अब तक चार लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया की चंबा से 30 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमे 10 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बाकी सभी नेगेटिव है, विभाग ने यह सेंपल 25 अगस्त को लिए थे।
https://www.facebook.com/himachalabhinews/videos/2659320731001826/
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel