-
Advertisement
Bihar: दो भीषण सड़क हादसों में 10 लोगों की गई जान; 18 लोग घायल
गया। बिहार (Bihar) के लिए आज सोमवार का दिन हादसे (Accident) लेकर आया। सूबे में आज हुए 2 भीषण सड़क हादसों (Road Accident) में कुल 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई, वहीं 18 लोग घायल (Injured) हो गए। जिनमें से कुछ घायलों की हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है। पहला हादसा गया जिले से सामने आया, जहां स्थित आमस इलाके के जीटी रोड पर औरंगाबाद के एक तिलक समारोह से परिवार के लोग दो ऑटो में आए रहे थे, तभी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों की मौत (Death) अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। इस दुर्घटना के बाद पूरे रोड पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को किनारे किया और उनके अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया।
यह भी पढ़ें: Pakistan में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी लापता, अपहरण की आशंका
दूसरा हादसा लखीसराय जिले से आया सामने
बताया गया कि हादसे के वक्त दोनों ऑटो में 20 से अधिक लोग सवार थे। हादसे में मारे गए लोग गया जिले के रेगनिया गांव के रहने वाले थे। ये लोग दो ऑटो बुक करके औरंगाबाद के पास देव गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा पेश आया घायलों को इलाज के लिए पहले गया जिले के आमस और औरंगाबाद जिले के मदनपुर के पीएचसी में ले जाया गया। दोनों पीएचसी से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं सूबे से सामने आए दूसरे मामले में लखीसराय जिले के मैदनीचौकी के अवगिल गांव में आज सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में बारे में बताया जाता है कि कार और बाइक में टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है।