-
Advertisement
पूर्व अग्निवीरों को केंद्र का तोहफा: BSF में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, आयु सीमा में भी छूट
केंद्र सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ की भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा आयु सीमा में भी राहत दी जाएगी। जो भी पूर्व अग्निवीर बीएसएफ की भर्ती में आवेदन करेंगे उन्हें अधिकतम उम्र की सीमा में भी छूट मिलेगी। गृह मंत्रालय की ओर से इस बाबत 6 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें इसका ऐलान किया गया है। बता दें कि अग्निवीर की भर्ती 4 साल के लिए की जाती है, ऐसे में जो भी अग्निवीर पहले बैच के हैं या फिर आने वाले बैच के हो, वह बीएसएफ में भर्ती के दौरान 10 फीसदी का आरक्षण हासिल कर सकते हैं।
बीएसएफ में भर्ती के दौरान 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के द्वारा भरे जाएंगे
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, जनरल ड्यूटी काडर रिक्रूटमेंट रूल्स 2015 में इस संशोधन को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह बदलाव 9 मार्च से लागू हो गया है। पूर्व अग्निवीरों को उपरी आयु सीमा में 5 साल की राहत दी जाएगी। जो पहले बैच के अग्निवीर हैं उन्हें पांच साल की छूट मिलेगी, जबकि आने वाले तीन बैच में अग्निवीरों को 3 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा फिजिकल टेस्ट से भी पूर्व अग्निवीरों को छूट मिलेगी, उन्हें इस टेस्ट को नहीं देना होगा। नए ऐलान के बाद बीएसएफ में भर्ती के दौरान 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के द्वारा भरे जाएंगे।
अग्निवीर भर्ती योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल की सेवा में शामिल किया जाता है। चार साल के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी सेवा में शामिल कर लिया जाता है। जबकि 745 फीसदी अग्निवीरों को सेवानिवृत्त कर दिया जाता है। सीएपीएफ में भर्ती की आयु सीमा 18-23 वर्ष है। लिहाजा जो भी अग्निवीर सीएपीएफ में भर्ती के लिए आवेदन करता है उसे 26 साल की उम्र तक की छूट मिलेगी। लेकिन पहले बैच के अग्निवीरों को 5 साल तक की राहत दी जाएगी। यानि 28 साल की उम्र के पूर्व अग्निवीर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।