-
Advertisement
#HP_Corona: आज 2 की गई जान, 105 लोग कोरोना संक्रमित; 259 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की मौत हुई है। जिसमें एक कांगड़ा और दूसरी हमीरपुर जिला में हुई है। बुधवार को रात 9 बजे की स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश में 105 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 259 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसके साथ ही हिमाचल (Himachal) में कोरोना का आंकड़ा 56015 पहुंच गया है। वहीं, हिमाचल में 1281 एक्टिव केस हैं। जबकि प्रदेश में 53747 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब तक 940 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : #CoronaVaccine से पहले एक बार फिर आठ जनवरी को होगा Dry Run
आज सामने आए मामलों में मंडी जिला से 26, सोलन से 22, कांगड़ा से 19, हमीरपुर से 9, ऊना से 9, चंबा से 7, कुल्लू से 5, लाहुल स्पीति से 3, किन्नौर से 3, शिमला से 2 और सिरमौर से 2 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज ठीक होने वालों में सबसे ज्यादा सोलन जिला से 90, ऊना से 33, कांगड़ा से 27, मंडी से 27, शिमला से 21, चंबा से 20, हमीरपुर से 10, बिलासपुर से 8, कुल्लू से 8, लाहुल स्पीति से 8, सिरमौर से 5 और किन्नौर जिला से दो लोग कोरोना महामारी से पूरी तरह से ठीक हुए हैं।