- Advertisement -
जींद। हरियाणा के जींद (Jind) में एक बैंक से चोरी (Bank Theft) किए जाने का एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर महज 10-11 साल के बच्चे ने बैंक के अंदर से 20 लाख रुपए चुरा लिए। वहीं, इस बच्चे को इस पूरी वारदात को अंजाम देने में मात्र 20 सेकंड का समय लगा। यहां डीआरडीए के सामने हुडा ग्राउंड में स्थित पीएनबी (PNB) की मुख्य शाखा से एक बच्चा 20 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरों में बच्चा नकदी चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। बैंक कर्मियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है।
एक बैंक कर्मी द्वारा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर को उसने बैंक में आई नकदी के पांच बंडल बना दिए और कैबिन के गेट को लॉक किए बिना ही थोड़ी देर के लिए दूसरे कैबिन में चला गया और वापस काम पर आकर लग गया। वहीं, शाम को जब उसने कैश का मिलान किया तो उसमें 20 लाख रुपए कम मिले। इसके बाद बैंक के सीनियर अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद आनन- फानन में सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जब उन लोगों ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज चेक किए तो हैरान हो गए।
हरियाणा के जींद में हैरान कर देने वाला मामला, 11 साल के बच्चे ने बैंक से महज 20 सेकंड में चुराए 20 लाख रुपए pic.twitter.com/1KRtqAT3c3
— shantanu shukla (@syshantanu) September 30, 2020
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कैशियर से केबिन से निकलते ही एक 10-11 साल का बच्चा केबिन के अंदर घुसा और टेबल पर रखे 2000 रुपयों के पांच बंडल एक थैले में डाले और वहां से तेजी में बाहर निकल गया। फुटेज में दिखा कि बच्चे ने महज 20 सेकंड के अंदर ये रुपए चुराए और बाहर निकल गया। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रह है कि बच्चे को किसी ने ट्रेंड किया हुआ है कि किस तरह से वारदात करनी है। वायरल वीडियो में बच्चा बैंक में ही बैठे एक शख्स के बाद करता हुआ भी नजर आ रहा है। बच्चे ने मौके को भांपते हुए ऐसे कदम उठाया कि उस पर किसी को भी शक ना हो कि उसने रुपए चुराए हैं पुलिस अभी तक मामले में खाली हाथ है और बच्चे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
- Advertisement -