-
Advertisement
Corona Update: आज 113 लोग पॉजिटिव, एक की गई जान; राज्यपाल की बेटी भी कोरोना संक्रमित
शिमला। हिमाचल में शनिवार को 113 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की जान भी गई है। सोलन जिला में एक कोरोना (Corona) पीड़ित महिला की मौत हुई है। प्रदेश में आज 138 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 04 हजार 337 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें एक लाख 99 हजार 720 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3489 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना के 1110 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में दो की गई जान, आज 126 पॉजिटिव, 138 हुए ठीक
आज 10 जिलों में 113 कोरोना मामले
हिमाचल में आज चंबा जिला में 28 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 20, मंडी में 19, कुल्लू में 14, शिमला में 11, हमीरपुर में 8, बिलासपुर में 7, सोलन में 4, ऊना में एक और किन्नौर में एक कोरोना का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला से 32, मंडी से 24, चंबा से 23, शिमला (Shimla) से 13, सोलन से 14, बिलासपुर से 11, कुल्लू (Kullu) से 6, ऊना से 6, हमीरपुर से 4, सिरमौर से 4 और किन्नौर से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में शनिवार को 14432 कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लाए गए। जिसमें से 111 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) पाई गई है। वहीं 14308 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इसी तरह से 13 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
किस जिला में कितने एक्टिव केस
हिमाचल के चंबा जिला में 243 लोग कोरोना संक्रमित मौजूद हैं। इसी तरह से मंडी में 193, शिमला में 167, कांगड़ा में 156, सोलन में 105, बिलासपुर में 70, हमीरपुर से 59, कुल्लू से 56, ऊना में 30, किन्नौर जिला में 18, लाहुल स्पीति जिला में 6 और सिरमौर जिला में 7 कोरोना के मामले मौजूदा समय में हैं।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की बेटी कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की बेटी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने गोवा जाने से पहले रेड टेस्ट कराया थाए जो पॉजिटिव आया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्यपाल की बेटी का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया है। बताया जा रहा है कि बेटी के अलावा राज्यपाल के परिवार के तीन अन्य सदस्यों व राज भवन के पांच कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया है।
हिमाचल में कोरोना के नए रूप के खिलाफ कोविशील्ड 94 प्रतिशत प्रभावी
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इन्साकॉग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोरोना का नया रूप डेल्टा, भारत के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में पाया गया एक प्रमुख वेरिएंट है जो विश्वभर में तेजी से फैल रहा है। नए आंकड़ों के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर भी प्रभावी है। जन स्वास्थ्य इंग्लैंड द्वारा वैक्सीन के प्रभाव को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार कोविशील्ड की दो खुराक 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु के खिलाफ 94 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस के खिलाफ टीका लगवाने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…