-
Advertisement
Good News: ऊना रेलवे स्टेशन पर अब 12 घंटे मिलेगी रिजर्वेशन की सुविधा
12 hours reservation facility at Una railway station: रेलवे बोर्ड अंबाला की ओर से ऊना रेलवे स्टेशन (Una Railway Station)पर यात्रियों के लिए रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली (Railway Ticket Reservation System) की सेवा को विस्तार दिया गया है। अब ऊना रेलवे स्टेशन स्थित टिकट काउंटर पर यह सुविधा यात्रियों के लिए 12 घंटे मिल पाएगी। सप्ताह के छह दिन सुबह 08 बजे से रात्रि 8 बजे तक तो रविवार के दिन सुबह 8 बजे से लेकर बाद दोपहर 2 बजे तक इसका समय तय किया गया है। इससे पूर्व रेल यात्रियों के लिए अंब अंदौरा व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशनों पर ही 12 घंटे टिकट आरक्षण (Ticket Reservation)कराने की सुविधा मिल रही थी। अब इस समय अंतराल में रेलवे ने ऊना स्टेशन को भी जोड़ कर सेवा विस्तार किया है। काबिलेगौर है कि ऊना का रेलवे स्टेशन हिमाचल का सबसे पहला ब्रॉडगेज लाइन स्टेशन है, जहां वर्ष 1991 में रेल सेवा की शुरुआत की गई थी लेकिन करीब 33 वर्षों के बाद इस रेलवे स्टेशन (Railway Station)पर सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
01 बजे से 2 बजे तक रहेगा लंच ब्रेक
इससे पूर्व इस स्टेशन पर रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर (Railway Ticket Booking Counter)सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही खुला रहता था। लेकिन अब सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक टिकट आरक्षण सेवा के विस्तार से रात्रि के समय जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को भी बड़ा लाभ मिलेगी। ट्रेन के चलने से आधा घंटा पूर्व तक खाली चल रही सीटों के लिए उन्हें रेलवे स्टेशन के काउंटर पर टिकट आरक्षित कराने का लाभ मिल पाएगा। निजी स्तर पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग(Online ticket booking) में अतिरिक्त जेब खर्च से भी यात्रियों को निजात मिलेगी। साथ ही इधर- उधर की भाग दौड़ से भी यात्रियों को निजात मिलेगी। हालांकि इससे पूर्व रेलवे बोर्ड अंबाला यहां हिमाचल प्रदेश के सबसे पहले ब्राडगेज ऊना रेलवे लाइन (Broad Gauge Una Railway Line)के लिए स्थानीय स्टेशन पर टिकट आरक्षण प्रणाली की समयसारिणी में विस्तार दे चुका है। इससे पूर्व यह सुबह 8 से दोपहर 2 तो उसके बाद दो घंटों के विस्तार के साथ शाम 4 बजे तक, जबकि अब इसमें और विस्तार करते हुए रात्रि 8 बजे तक किया गया है। हालांकि इस 12 घंटे के टिकट आरक्षण सुविधा के समय अंतराल में ऊना रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर दोपहर 01 बजे से 2 बजे तक मध्यान भोजन यानि लंच के लिए ब्रेक भी रहेगा।
अनुराग ठाकुर के किये प्रयास
भारतीय रेलवे बोर्ड के सदस्य सुमित शर्मा का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Former Union Minister Anurag Thakur)के प्रयास से रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग की सुविधा करीब 12 घंटे तक उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यहां के रेल यात्रियों की यह मांग लंबे समय से चल रही थी जिसे पूरा करते हुए यात्रियों को नायाब तोहफा दिया गया है।