-
Advertisement
Bird flu Alert : हिमाचल के इस जिला में एक साथ मिले 13 मृत कौवे, मचा हड़कंप
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba) जिला में एक साथ 13 कौवों (Crows) की मौत से दहशत फैल गई है। घटना शुक्रवार दोपहर को चंबा जिला के उपमंडल चुराह के नकरोड़ बाजार में सामने आई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पशुपालन विभाग की टीम (Animal Husbandry Team) भी मौके पर पहुंची। अब रैपिड रिस्पांस टीम मृत कौवों के सैंपल (Sample) लेगी और इन्हें जांच के लिए जालंधर स्थित लैब में भेजा जाएगा। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में गत माह पक्षियों में बर्ड फ्लू (Bird flu) की पुष्टि हुई थी। इसके बाद चंबा में भी अलर्ट जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें: गगरेट में सड़क किनारे फेंक दिए मरे हुए मुर्गे, लोगों में मचा हड़कंप
पशुपालन विभाग की ओर से रैपिड रिस्पांस टीमों (Rapid Response Teams) का गठन किया गया था। हालांकि, जिले से जांच के लिए भेजे गए करीब साठ सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव रही थी, लेकिन अब दोबारा इतनी संख्या में कौवों की मौत होने से लोगों में हड़कंप मच गया है। पशुपालन विभाग चंबा के उपनिदेशक डॉ. राजेश सिंह का कहना है कि करीब 13 कौवों की मौत हुई है। सैंपलों को जांच के लिए जालंधर लैब में भेजा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page