-
Advertisement
Selfie लेते पब्बर नदी में गिरा लड़का, हाटकोटी माता मंदिर में आया था दर्शन करने
शिमला। जिला शिमला के हाटकोटी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। माता-पिता के साथ सेल्फी (Selfie) व फोटो खींचते वक्त एक 13 साल का नाबालिग लड़का पब्बर नदी में गिरकर डूब गया। पुलिस (Police) ने स्थानीय लोगों की मदद से नाबालिग लड़के को नदी से निकाला, लेकिन लड़के की मृत्यु हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी Car, मौके पर गई दो की जान, दो गंभीर
बता दें कि जुब्बल क्षेत्र के हाटकोटी में अर्नब 13 पुत्र चंद्र मोहन गांव व डाकघर कलबोग तहसील कोटखाई (Kotkhai) जिला शिमला अपने माता-पिता के साथ हाटकोटी माता मंदिर में दर्शन करने आया था। दर्शन के बाद वह अपने माता-पिता के साथ हाटकोटी में पब्बर नदी के किनारे फोटो और सेल्फी लेने लग पड़ा। अचानक की पैर फिसलने से नदी में डूब गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अर्नब को नदी से बाहर निकाला। पर उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…