-
Advertisement
13 वर्षीय मासूम के साथ गैंगराप, वीडियो सोशल मीडिया पर की पोस्ट
बिहार से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोपालगंज (Gopalganj) में तीन हैवानों के मिलकर 13 साल के मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो बनाकर वायरल की दी है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल शर्मसार: 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मिठाई खिलाने के बहाने झाड़ियों में की घिनौनी हरकत
जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दो आरोपी अभी फरार बचाए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के पास मक्के के खेत की तरफ जा रही थी। इसी दौरन इन तीन लोगों ने बच्ची को पकड़ लिया और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने बच्ची की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इतना ही घटना के बाद पीड़ित परिवार को धमकी दी गई है, जिससे वे लोग डरे और सहमे हुए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर रविवार की शाम एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि पॉक्सों एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस यूपी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलवाई जाएगी।