-
Advertisement
Corona Upadate: हिमाचल में बढ़ने लगे कोरोना मामले, आज दो की गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का आंकड़ा एक बार फिर उछाल मारने लगा है। 26 जुलाई शाम सात बजे की स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में आज 139 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। इसके साथ ही आज दो लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है। यह दो लोग चंबा और मंडी जिला के हैं। दोनों 70 वर्षीय बुजुर्ग पुरूष थे। हिमाचल में आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 120 ही रह गया है। प्रदेश में आज दिन तक कोरोना के 2 लाख 05 हजार 200 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 00 हजार 824 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज मरने वालों का आंकड़ा 35 सौ (3500) पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या 858 है।
किस जिला में कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे ज्यादा मामले मंडी जिला से सामने आए हैं। मंडी में आज 34 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी तरह से चंबा में 33, शिमला (Shimla) में 19, कांगड़ा में 18, बिलासपुर में 14, कुल्लू में 7, हमीरपुर में 5, सिरमौर में 3, ऊना में 2, किन्नौर में 2, लाहुल स्पीति में एक और सोलन में भी एक कोरोना संक्रमित मामला पाया गया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक चंबा में 40 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। इसके अलावा मंडी में 24, शिमला में 17, बिलासपुर में 12, कांगड़ा में 11, ऊना में 7, सोलन में 4, हमीरपुर में 3 और कुल्लू में 2 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज 12576 लोगों के कोरोना टेस्ट जांच के लिए लाए गए। जिसमें से 131 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। वहीं 12440 की रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आई है। 5 लोगों की कोरोना टेस्ट (Corona Test) की रिपोर्ट का आना अभी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…