- Advertisement -
चंबा। कृष्ण जन्माष्टमी की सुबह ही चंबा जिला के लिए बुरी खबर है। जिला मुख्यालय के धड़ोग मोहल्ला (Dhadog Mohalla) से 14 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिले से भेजे गए 190 सैंपल में से 125 की रिपोर्ट आई है जिसमें 14 लोग पॉजिटिव (Positive) पाए गए हैं जबकि बाकी नेगेटिव आए हैं। यह सभी संक्रमित धड़ोग मोहल्ले से हैं। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। इनमें 55, 42, 65, 36, 12, 13, 32, 49 तथा 62 वर्ष के पुरुष तो 21, 77, 9 तथा 44 वर्षीय महिला शामिल हैं।
धड़ोग मोहल्ला से पॉजिटिव आए सभी लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं। इन लोगों को उपचार के लिए जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि ये वही धड़ोग मोहल्ला है जहां से कोरोना के पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं और यहां से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा और बढ़ गया है।
- Advertisement -