-
Advertisement
HP Corona : मौत के आंकड़ों में नहीं आई कमी, आज 59 की गई जान, 1472 नए मामले
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) से करने वालों की संख्या में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है। आज प्रदेश में 59 कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा है। हालांकि नए मामलों में जरूर गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को शाम को आई स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में आज कोरोना के1472 मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज 3409 कोरोना संक्रमित (Corona infected) लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज भी कोरोना के नए मामलों में और मौत के आंकड़े में कांगड़ा (Kangra) जिला ही नंबर वन पर रहा। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना के 1 लाख 85 हजार 819 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 1 लाख 62 हजार 636 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में मौजूदा समय में 20184 एक्टिव केस (Active Case) हैं। वहीं आज दिन तक हिमाचल में 2976 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: नई समस्याः कोरोना नहीं हुआ फिर भी ब्लैक फंगस, देश में कोरोना के नए मामले 2 लाख पार
किस जिला में कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 377 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा शिमला (Shimla) में 219, मंडी में 155, हमीरपुर में 137, ऊना में 116, सिरमौर में 101, बिलासपुर में 96, चंबा में 89, सोलन में 90, किन्नौर में 46, कुल्लू में 40 और लाहुल स्पीति जिला में आज 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों का आंकड़ा भी कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां आज 1332 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा मंडी से 387, हमीरपुर से 356, शिमला से 329, बिलासपुर से 215, ऊना से 193, सिरमौर से 133, सोलन से 114, चंबा से 160, कुल्लू से 99, किन्नौर से 59 और लाहुल स्पीति जिला से आज 32 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल में आज 59 की गई जान
हिमाचल में आज कोरोना से मरने वालों की संख्या कांगड़ा जिला में सबसे अधिक रही। कांगड़ा जिला में आज 25 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मंडी में 8, शिमला में 7, सोलन में 5, हमीरपुर में 4, सिरमौर में 3, चंबा में 2, बिलासपुर में 2, कुल्लू में 2 और लाहुल स्पीति जिला में एक कोरोना संक्रमित की जान गई हैं।
हिमाचल में आज 10547 के लिए टेस्ट
हिमाचल में आज 10547 लोगों के कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए गए। जिसमें से 1136 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह से 8451 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। जबकि 960 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। हिमाचल में आज दिन तक 18 लाख 75 हजार 554 लोगों के टेस्ट किए गए है। जिसमें से 16 लाख 88 हजार 775 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 1 लाख 85 हजार 819 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel