-
Advertisement
हिमाचल में अब तक कोरोना के 1,478 केस, कांगड़ा में ही 717 मामले- 39 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 1,478 केस आए हैं। वहीं, 1,445 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक 39 लोगों की मृत्यु रिकॉर्ड की गई है। कांगड़ा में 16, हमीरपुर व सोलन में पांच-पांच, शिमला में चार, मंडी, ऊना में तीन-तीन, सिरमौर में दो व किन्नौर में एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 79.39 फीसदी रह गया है। कोरोना डेथ रेट 1.50 फीसदी है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 05 हजार 969 पहुंच गया है। अभी 20,733 एक्टिव केस हैं। अब तक 83,598 ठीक हुए हैं और कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,595 है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Social Justice and Empowerment Minister Sarveen Chaudhary) और उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं। यह जानकारी खुद सरवीण चौधरी ने फेसबुक (Facebook) के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि मैंने व मेरे परिवार ने कोविड (Covid) महामारी के सामान्य लक्षण होने के कारण अपने टेस्ट करवाए, जिसमें हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। हालांकि हमारी सेहत बिल्कुल सामान्य है। फिर भी हमने अपने आप को घर में ही आइसोलेट (Isolate) कर लिया है। मेरी सभी लोगों से यह विनती है कि जो भी लोग मेरे या मेरे परिवार के संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करवा लें ओर कोविड महामारी के नियमों का पालन करें। वहीं,
ये भी पढ़ें: कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही Himachal के Covid अस्पताल से गायब हुआ मरीज
किस जिला में कितने नए मामले और कितने ठीक
कांगड़ा में 717, सिरमौर में 200, शिमला (Shimla) में 157, हमीरपुर में 132, ऊना (Una) में 114, बिलासपुर में 61, चंबा में 42, किन्नौर में 27, मंडी में 18 व सोलन में 10 मामले अब तक आए हैं। कांगड़ा के 351, सोलन (Solan) के 311, शिमला के 198, हमीरपुर के 149, ऊना के 126, सिरमौर के 111, मंडी के 91, चंबा के 78, कुल्लू के 28 व किन्नौर के दो ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 5,384, सोलन में 2,869, सिरमौर में 2,285, मंडी में 2,251, शिमला में 2,031, हमीरपुर (Hamirpur) में 1,594, बिलासपुर में 1,398, ऊना में 1,154, चंबा में 713, कुल्लू में 567, लाहुल स्पीति में 267 व किन्नौर में 208 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा में 406, शिमला में 359, मंडी में 188, ऊना में 119, सोलन में 115, हमीरपुर व कुल्लू में 95-95, सिरमौर में 75, चंबा में 62, बिलासपुर में 33, किन्नौर में 23 व लाहुल स्पीति में 13 की अब तक जान गई है।
अभी 20,060 एक्टिव केस, 83,598 ठीक
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 664 सैंपल ही जांच को आए हैं। इनमें से 12 नेगेटिव (Negtive) व 3 पॉजिटिव पाए गए हैं। 649 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। बाकी पॉजिटिव केस पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अभी 7534 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group