-
Advertisement

Manali में नशे की पकड़ को 15 हजार का ईनाम,Govt नहीं पंचायत करेगी जेब ढीली
Sukhu Govt : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। आए दिन युवा नशे के सामान के साथ पकड़े जा रहे है। नशे के लगाम लगाने के लिए पुलिस ( Police)के साथ आम जनता को आगे आने की जरूरत है। ग्राम पंचायत मनाली (Gram Panchayat Manali)के ग्रामीणों ने एक पहल करते हुए चिट्टे के खिलाफ जंग लड़ने का ऐलान किया है। पंचायत ने संकल्प लिया कि गांव में ना तो नशा करने देंगे और न ही इसकी बिक्री होने दी जाएगी। इतना ही नहीं चिट्टा (Chitta) बेचने वालों या नशा करने वालों की सूचना देने वाले को पंचायत 15 हजार रुपये का इनाम देगी।
जुर्माना ठोका जाएगा
पंचायत प्रधान मोनिका भारती ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में 10 बजे के बाद सभी दुकानें, ढाबे, रेस्टोरेंट बंद करने होंगे। ना डीजे बजेगा और ना ही लाइव म्यूजिक (Live Music)चलेगा। इसकी अवहेलना करने वालों पर पंचायत की ओर से जुर्माना ठोका जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, महिला मंडल और युवक मंडल से जुड़े लगभग 15 लोग शामिल किए गए। यह कमेटी गांव के युवाओं को जागरूक करने के साथ नशा बेचने वालों और नशा करने वालों को पुलिस तक पहुंचाएगी।