-
Advertisement
जून के पहले दिन अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक-जाने
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 155 मामले आए हैं। वहीं, 1,878 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 16 की जान गई है। कांगड़ा में आठ, हमीरपुर, कुल्लू व सोलन में दो-दो, शिमला व ऊना में एक-एक ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 90 हजार 485 हो गया है। अभी 11,882 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 75 हजार 438 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,143 है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 92.10 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.64 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: Covid मामलों और पॉजिटिविटी दर में आई कमी, 12.9 पर पंहु़ची
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
शिमला में 52, कांगड़ा (Kangra) में 41, चंबा में 26, मंडी (Mandi) में 21, सिरमौर में 14 व सोलन (Solan) में एक मामला आया है। कांगड़ा के 512, मंडी के 240, शिमला (Shimla) के 239, हमीरपुर के 179, सोलन के 177, ऊना के 162, सिरमौर के 158, चंबा के 87, कुल्लू के 73 व किन्नौर के 51 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 3,032, शिमला में 1,273, सोलन में 1,223, मंडी में 1,161, चंबा में 917, सिरमौर में 909, ऊना में 871, बिलासपुर में 795, हमीरपुर में 762, कुल्लू में 484, किन्नौर में 362 व लाहुल स्पीति में 93 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 941, शिमला के 559, मंडी के 341, सोलन में 282, हमीरपुर के 228, ऊना के 223, सिरमौर के 186, कुल्लू के 144, चंबा (Chamba) के 120, बिलासपुर के 68, किन्नौर के 35 व लाहुल स्पीति के 16 लोगों की अब तक जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,766 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 650 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,028 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 88 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 69 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: आईजीएमसी के बाद अब टांडा में दो लोगों की ब्लैक फंगस से गई जान
हिमाचल में मई माह में कोरोना की बात करें तो कुल 91 हजार 043 मामले आए हैं। वहीं 94 हजार 250 लोग ठीक हुए हैं। इस माह 1643 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। मई माह में हिमाचल में कोरोना ने काफी कहर ढाया है। हालांकि मई के अंतिम दस दिन कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। मामले कम होने लगे हैं। पर मृत्यु दर चिंता बनी रही है। अब जून माह में देखना बाकी है कि कोरोना किस करवट बैठता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel