-
Advertisement
HP Corona: 15 दिन में 1,58,381 सैंपल लिए जांच को, इतने नेगेटिव और पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में पिछले पंद्रह दिन में अब तक कोरोना (Corona) के करीब 1 लाख 58 हजार 381 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 19,651 पाए गए हैं। वहीं, करीब एक लाख 38 हजार 730 सैंपल नेगेटिव आए हैं। अभी 1623 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। 87.59 फीसदी सैंपल (Sample) की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 19 लाख 53 हजार 189 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 17 लाख 59 हजार 193 नेगेटिव आए हैं। वहीं, एक लाख 92 हजार 373 पॉजिटिव (Positive) पाए गए हैं। अब तक 90 फीसदी से अधिक सैंपल नेगेटिव रहे हैं। पिछले तीन दिन की बात करें तो अब तक 30 हजार 407 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें 1,623 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। करीब 2,043 पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं, 5 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना भगाने के चक्कर में नोटों का उड़ा दिया रंग-ये रही वजह
आज अब तक कितने मामले और कितने ठीक
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 231 मामले आए हैं। ऊना में 70, कांगड़ा (Kangra) में 39, हमीरपुर में 34, मंडी में 33, बिलासपुर में 30, शिमला (Shimla) में 13, सिरमौर में आठ, चंबा में तीन व सोलन में एक मामला आया है। वहीं, आज अब तक 1749 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 672, शिमला में 228, हमीरपुर (Hamirpur) में 135, मंडी में 132, किन्नौर में 114, चंबा व सिरमौर में 108-108, ऊना में 105, कुल्लू में 90 और सोलन में 57 ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज अब तक 6 लोगों की जान गई है। कांगड़ा में पांच और सोलन में एक ने दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में काढ़ा फायदा करेगा या नुकसान, कोरोना काल में ये बात जानना बहुत जरूरी
हिमाचल में एक्टिव केस, कुल मामले और मौतों का आंकड़ा
हिमाचल में अभी 1 लाख 92 हजार 373 कुल मामले हो गए हैं। वहीं, 10 हजार 451 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 78 हजार 699 ठीक हुए हैं। 3,200 लोगों की जान गई है। कांगड़ा में 2,723, सोलन में 1,084, शिमला में 1,053, मंडी (Mandi) में 926, ऊना में 854, चंबा में 827, सिरमौर में 764, हमीरपुर (Hamirpur) में 743, बिलासपुर में 625, कुल्लू में 461, किन्नौर में 292 और लाहुल स्पीति में 99 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा के 964, शिमला के 565, मंडी के 348, सोलन के 285, हमीरपुर के 233, ऊना के 224, सिरमौर के 188, कुल्लू के 145, चंबा के 123, बिलासपुर के 72, किन्नौर के 36 व लाहुल स्पीति के 17 लोगों की जान अब तक गई है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 92.89 फीसदी है। डेथ रेट (Death Rate) 1.66 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के 16 मामले, इस तरह लगा पता
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,358 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 795 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 1,489 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से अब तक 74 केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। अभी 134 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट भी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel