- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 17 मामले सामने आए हैं। वहीं, 35 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 57,373 पहुंच गया है। अभी 321 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 56,074 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 962 की जान जा चुकी है।
शिमला में 9, मंडी और कांगड़ा (Kangra) में चार-चार मामले आए हैं। सिरमौर में 16, कांगड़ा में 7, सोलन में पांच, मंडी में 3, चंबा (Chamba) और शिमला (Shimla) में दो-दो रिकवर हुए हैं। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,273 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1,157 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1,111 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 5 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 15 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
- Advertisement -