-
Advertisement
इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद हिंसा से मची भगदड़ में 174 लोगों की मौत
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा (Indonesia’s East Java) प्रांत में बहुत ही दुखद भरी खबर आई है। यहां फुटबाल मैच के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 174 लोगों की मौत (174 People Died) हो गई और 184 लोग जख्मी हो गए हैं। यह जानकारी इंडोनेशिआई पुलिस (Indonesian Police) ने दी है। इस संबंध में पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा (Police Chief Nico Afinta) ने बताया कि अरेमा और पर्सेबिया सुराबाया (Persebia Surabaya) में बीच मैच समाप्त होने पर हारने वाली टीम के समर्थकों ने ग्राउंड पर हमला कर दिया।
ऐसी स्थिति होने पर पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़ी गई और हादसे में दम घुटने से (Suffocating) यह घटना हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई और लोग मरते चले गए। वहीं इस भगदड़ में कुचलने से कुछ लोग गंभीर जख्मी भी हो गए। स्थानीय समाचार चैनलों ने मलंग के स्टेडियम में शवों को ले जाते हुए दिखाया है। वहीं इंडोनेशियाई शीर्ष लीग बीआरआई लीग 1 ने इस मैच के बाद एक सप्ताह के लिए खेलों पर रोक लगा दी है। इस मैच में पर्सेबाया ने 3.2 से जीत हासिल की थी। इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।