-
Advertisement
बैडमिंटन खेल रही 18 वर्षीय छात्रा की अचानक हार्ट अटैक से मौत, दहशत में लोग
(नेशनल डेस्क) नई दिल्ली। कॉलेज में बैडमिंटन खेल रही 18 साल की एक लड़की (18 Year Old Girl) अचानक गिर पड़े और तुरंत उसकी मौत हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे? उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीएससी की एक छात्रा अस्पताल ले जाने से पहले ही हार्ट अटैक (Heart Attack) से चल बसी। घटना के बाद छात्र-छात्राओं में इसे लेकर दहशत है। वहीं परिजनों का रो-रोकर होकर बुरा हाल है।
स्कूल प्रबंधन ने पहुंचाया अस्पताल
शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन स्थित गीता वाटिका के रहने वाले राजेश मिश्रा की 18 वर्षीय पुत्री गौरी मिश्रा डीएवी डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार को कॉलेज में बैडमिंटन खेलने (Playing Badminton) के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। छात्र छात्राओं में कोहराम मच गया। स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, लेकिन असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।
यह भी पढ़े:मैक्लोडगंज के होटल से मिला विदेशी का शव, हार्ट अटैक की आशंका
इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक?
इस समय लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें कम उम्र के युवा कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) का शिकार होकर असमय ही अपनी जान गवा रहे हैं, जो मेडिकल साइंस के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। वरिष्ठ कार्डियक स्पेशलिस्ट नवनीत जयपुरिया का कहना है कि युवाओं में इस तरह की मौत का कारण उनकी लाइफ स्टाइल, अत्यधिक जिम और पोस्ट कोविड के बाद (Post Covid Changes) बॉडी में आए विभिन्न प्रकार के बदलावों की वजह से भी ऐसी मौतें हो रही हैं।