- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 184 मामले सामने आए हैं। वहीं, 311 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। साथ ही दो की जान गई है। कांगड़ा (Kangra) जिला में पालमपुर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की जान गई है। वहीं, मंडी में भी 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। दोनों की मरीज किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त थे। प्रदेश में कुल आंकड़ा 17762 पहुंच गया है। अभी 2507 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 14989 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 249 है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट 84.38 है, जोकि राहत की बात है।
हिमाचल में आज 3267 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 2734 नेगेटिव रहे हैं। अभी 377 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 156 पॉजिटिव (Positive) मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। प्रदेश में अब तक 3 लाख 29 हजार 973 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 3 लाख 11 हजार 834 नेगेटिव पाए गए हैं।
शिमला (Shimla) में सबसे अधिक 38 मामले सामने आए हैं। किन्नौर में सबसे कम एक केस आया है। मंडी (Mandi) में 30, कांगड़ा में 23, सिरमौर में 20, बिलासपुर व लाहुल स्पीति में 18-18, हमीरपुर (Hamirpur) में 9, कुल्लू में आठ, सोलन में सात, चंबा व ऊना में 6-6 मामले आए हैं। आज मंडी के सबसे अधिक 71 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कुल्लू के 50, सोलन व हमीरपुर के 41-41, ऊना (Una) के 22, शिमला के 19, कांगड़ा के 16, बिलासपुर व चंबा (Chamba) के 13-13, सिरमौर के 12, लाहुल स्पीति के 11 व किन्नौर के दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।
- Advertisement -