- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से कंडक्टर पोस्ट कोड 762 (Conductor Post Code-762) के लिए आवेदन करने वाले 195 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी (Candidature) पर तलवार पर लटक गई है। इन उम्मीदवारों ने हिमाचली बोनाफाइड (Bonafide Himachali) या हिमाचल के किसी भी स्कूल और संस्थान से 10वीं और 12वीं परीक्षा पास सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाएं हैं।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने ऐसे उम्मीदवारों को तीन दिन का समय दिया है। इस निर्धारित अवधि के बीच अभ्यर्थी हिमाचली बोनाफाइड या 10वीं व 12वीं के प्रमाण पत्र आयोग की ईमेल ([email protected]) के माध्यम से भेज सकते हैं।
उक्त अवधि के बीच अगर कोई उक्त प्रमाण पत्र भेजने में असमर्थ रहते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। बता दें कि कंडक्टर पोस्ट कोड 762 के यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं।
- Advertisement -