-
Advertisement
धर्मशाला स्मार्ट सिटी की बीओडी बैठक में 196 करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सोमवार को हुई निदेशक मंडल (बीओडी) की 20वीं बैठक (BOD Meeting) में लगभग 196 करोड़ रुपए लागत की प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्य सचिव आरडी धीमान (Chief Secretary RD Dhiman) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बोर्ड ने 101.63 करोड़ रुपये लागत की एचटी की भूमिगत केबलिंग, मौजूदा एलटी बेयर केबल को एबी केबल में बदलने तथा कम्प्रेस्ड ट्रांसफारमर्ज की परियोजना को मंजूरी प्रदान की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खेती करने के लिए जरूरी नहीं है जमीन, जाने इस नई तकनीक के बारे में
बोर्ड ने धर्मशाला में 35 करोड़ रुपए लागत के एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र को मंजूरी दी। इस परियोजना में डेटा सेंटर शुरू करने के लिए आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण सहित शहर की निगरानी और शहर में फाइबर नेटवर्क स्थापित करना शामिल है और इसमें आगामी पांच वर्ष के लिए संचालन और रख-रखाव का भी प्रावधान है। बोर्ड ने धर्मशाला स्मार्ट सिटी (Dharamshala Smart City) के लिए कचहरी अड्डा में सिटी कन्वेंशन सेंटर बनाने को मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना की कुल लागत 6.68 करोड़ रुपए होगी। बोर्ड ने इन प्रमुख परियोजनाओं के अलावा 52 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी मंजूरी दी, जिसमें वॉकवे, समावेशी सड़कें, प्रकृति पार्क, सोलर रूफ टॉप पीवी और स्मार्ट पुस्तकालय शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page