-
Advertisement
हिमाचल में 196 को मिलेगा रोजगार, पहली जून को होंगे कैंपस साक्षात्कार; जाने डिटेल
ऊना। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में 196 युवाओं को नौकरी (Jobs) मिलेगी। इसके लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंपस साक्षात्कार पहली जून राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सनावर (कसौली) में सुबह 10:00 बजे आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज़ कोसमो फैराईटस प्राईवेट लिमिटेड, मैसजऱ् शिवालिक एग्रो प्रोडक्टस प्राईवेट लिमिटेड परवाणु, मै. शिवाथेने लिनोपैक परवाणु, मै. मिलीनियम इलैक्टॉनिक परवाणू, आरएस पॉलीमर्ज परवाणु, मै ग्रराईडवेल नोरटन लिमिटेड, बरोटीवाला तथा मै माईक्रोटेक बालाजी पॉवरट्रानिकस प्राईवेट लिमिटेड परवाणु में विभिन्न प्रकार के 196 पद पर भर्ती की जा रही है।
यह भी पढ़ें:नौकरी का इंतजार खत्म- सौ पद भरे जाएंगे, झट से करें क्लिक
उन्होंने कहा कि इन 196 पदों के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा कैंपस इंटरव्यू पहली जून, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सनावर (कसौली) में सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाणपत्रों राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सनावर (कसौली) में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) में भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94188.18977ए 70180.23273 तथा 70181.14170 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…