-
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्य़टकों पर आतंकी हमला, पहले नाम पूछा फिर मारी गोली
Terrorist attack in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला (Terrorist attack)हुआ है। इस हमले में एक पर्यटक की मौत (Death of tourist)हो गई जबकि कई घायल है। बताया जा रहा है कि दो आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया उन्होंने पहले पर्यटक का नाम पूछा और फिर उसके सिर पर गोली मार दी। पीएम नरेंद्र मौदी मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा। पीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा । इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना के बाद आपातकालीन बैठक बुलाई है।
I’m shocked beyond belief. This attack on our visitors is an abomination. The perpetrators of this attack are animals, inhuman & worthy of contempt. No words of condemnation are enough. I send my sympathies to the families of the deceased. I’ve spoken to my colleague @sakinaitoo…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 22, 2025
अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने जिन पर्यटकों पर हमला किया वे राजस्थान के हैं। हमले में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें कुछ स्थानीय भी हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पंकज शर्मा