-
Advertisement
किन्नौर में सुबह- सवेरे खाई में गिरी कार, दो की गई जान- दो अस्पताल में
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के दुर्गम जिला किन्नौर के निचार के पास आज सुबह एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल है। हादसे के घायलों को निचार से खनेरी अस्पताल रामपुर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया और शव को कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ेः कांगड़ा में Murder! पड़ोसी परिवार ने युवक को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार किन्नौर जिला के तहत निचार के पास आज सुबह 6 बजे के करीब एक आल्टो (एचपी 26 बी 4000) खाई में गिर गई। इस कार में चार लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का पता चलने के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर दूसरे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों से निचार से खनेरी अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया है। मृतकों की पहचान अमर सिंह (47) पुत्र राम कृष्ण गांव रोकचरंग पी/ओ नाथपा तहसील निचार व महबीर (58) पुत्र सोहन लाल गांव रोकचरंग निवासी नाथपा तहसील निचार के रूप में हुई है। जबकि जगदेव (50) पुत्र गयाराम गांव एवं डाकघर पूजे तहसील निचार व चंदर भगत (50) पुत्र बिहारी लाल ग्राम एवं डाकघरगडरे तहसील निचार घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group