-
Advertisement
आंखों के चैकअप के लिए आ रहे थे मारंडा, शनि मंदिर के पास हुआ हादसा
जोगिंदरनगर। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। आज सुबह जोगिंदरनगर के शनि मंदिर के पास मंडी की तरफ से आ रही गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। इस गाड़ी में सवार हो कर कुल्लू का एक परिवार सवार था जो मारंडा स्थित रोटरी आई अस्पताल में आंखों के चेकअप के लिए जा रहा था लेकिन जोगिन्द्रनगर के शनि मन्दिर के पास गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई। हादसे का बाद गाड़ी का अगला एक टायर फट गया। आगे दोनों बैलून भी खुल गये़।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः ट्रैक्टर से गिरा कामगार, तेज रफ्तार बाइक से हुई टक्कर
हादसा सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुआ है। गाड़ी में सवार ढालपुर निवासी हरीराम व उनके बेटे धर्म चंद को सिर में चोटें लगी हैं। हरिराम की पत्नी सीती देवी, पोता निक्मिल व संदीप को मामूली चोटें लगी हैं। हादसे के बाद कार में सवार परिवार को सैर कर रहे लोगों ने उपचार के जोगिन्द्रनगर अस्पताल पहुंचाया। हरीराम व धर्म चंद के सिर पर टांके लगे हैं। सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में तैनात डॉक्टर नीलम ने बताया कि घायलों को उपचार दे दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group