-
Advertisement

हिमाचलः पिकअप की टक्कर से घायल हुए दो छात्र, आईजीएमसी में उपचाराधीन
शिमला। राजधानी शिमला में बुधवार को स्कूल जा रहे दो छात्र पिकअप की टक्कर लगने से घायल हो गए है।
घायलों में छात्रा अंजलि व एक छात्र आदित्य है। छात्रा अंजली को ज्यादा चोंटे लगी है, जबकी आदित्य को पैर में चोट आई है। घायल छात्रों को तुरन्त आईजीएमसी लाया गया, जहां पर उनका ईलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर डिवाइडर से टकराई कार, युवक की दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह दोनों छात्र जाखू स्थित केवी स्कूल में जा रहे थे। इस दौरान जाखू की चढ़ाई में एक पिकअप जा रही थी। अचानक चलते चलते पिकअप बंद हो गई और उतराई में बैक होते हुए इससे रेलिंग के साथ खड़े दो छात्रों को टक्कर लग गई। हादसे में आदित्य को पैर में चोट लगी है जबकि अंजलि को आंख की साइड चोट लगी है। दोनों छात्रों को आसपास के लोग तुरंत अस्पताल लेकर गए। IGMC में आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ सोमेश शर्मा ने बताया कि सुबह दो छात्र उनके पास लाए गए थे, जिसमें एक को ज्यादा चोट लगीं जबकि एक अन्य छात्र को हल्की चोट लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है और घायलों का ईलाज किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
