-
Advertisement
#HPSSC: कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों को किया है आवेदन तो पढ़ें यह खबर
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) पोस्ट कोड 812, दूध खरीद सहायक (Milk Procurement Assistant) पोस्ट कोड 810 और Junior Draughtsman (Elect.) पोस्ट कोड 816 के 27 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर के 21, दूध खरीद सहायक के चार और Junior Draughtsman के दो अभ्यर्थी शामिल हैं। Junior Draughtsman के अमित कुमार( एप्लीकेशन आईडी-2989424) और राजेंद्र कुमार(2910614) छात्र शामिल हैं। इन्होंने हिमाचल के किसी स्कूल या संस्थान से पास 10वीं और 12वीं या हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है। उक्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की ईमल [email protected]. पर उक्त प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी उक्त प्रमाण पत्र भेजने में असमर्थ रहा तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
यह भी पढ़ें: #Cabinet: कंप्यूटर शिक्षकों को तोहफा, Himachal में फिर शुरू होगा जनमंच कार्यक्रम
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…