-
Advertisement
हिमाचल: जवाहर नवोदय विद्यालय के 21 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव, बंद किया स्कूल
ऊना। देश में कोविड-19 (Covid-19) के अब तक के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बीच जिला ऊना (Una) में भी कोविड-19 ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है। जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya Una) में 21 छात्र छात्राओं को संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की गई है। हालांकि इससे पहले इसी स्कूल में 9 स्टूडेंट्स पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी देखभाल के लिए स्कूल केंपस में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है। वहीं, स्कूल को भी 48 घंटे के लिए बंद करने का फैसला जारी किया गया है। हालांकि इसी स्कूल में चल रही परीक्षाओं को जारी रखने का भी फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: जेएनवी पंडोह के 34 बच्चों सहित आज 102 लोग संक्रमित, एक की गई जान
संक्रमित पाए गए स्टूडेंट के संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग को लेकर अभियान तेज किया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग में स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही देश के कर्नाटक और राजस्थान में संक्रमण के अब तक के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग (health Department) पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इस वेरिएंट से जूझ रहे दुनिया भर के 11 देशों से ट्रेवल कर रहे लोगों के एयरपोर्ट पर ही सैंपल लिए जाएंगे। वहीं, नेगेटिव पाए जाने के बावजूद उन्हें 14 दिन तक निगरानी में रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जबकि 8 दिन के बाद उनका एक बार फिर से सैंपल लिया जाएगा। सीएमओ डॉ रमन शर्मा का कहना है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के खुले में ना घूमे। हालांकि नया वेरिएंट कोविड-19 के अब तक के तमाम प्रारूपों से 6 गुना ज्यादा खतरनाक है, लेकिन मास्क से इसे काफी हद तक रोका जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page