- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल में 222 परीक्षा केंद्रों में 24 हजार 980 परीक्षार्थियों ने टीजीटी आर्ट्स व मेडिकल टेट की परीक्षा दी। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा आज टीजीटी आर्ट्स व मेडिकल टेट परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया। प्रदेश स्तर पर टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts) की परीक्षा 144 केंद्रों में लगभग 18,915 अभ्यर्थियों ने दी। टीजीटी मेडिकल की परीक्षा 78 परीक्षा केंद्रों में लगभग 6065 अभ्यर्थियों ने दी। अगले कल यानि 28 अगस्त को पंजाबी और उर्दू टेट की परीक्षाएं हैं।
- Advertisement -