-
Advertisement
राज्य सहकारी बैंक की खुलेंगी 25 और शाखाएं, RBI से मिला लाइसेंस
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (Himachal Pradesh State Cooperative Bank) की 25 और शाखाएं राज्य में खुलेंगी। RBI ने इसके लिए लाइसेंस जारी कर दिए हैं। इसी के साथ बैंक शाखाएं बढ़कर 262 हो जाएंगी। यह जानकारी CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बैंक के माल रोड स्थित मुख्यालय में ‘सपनों का संचय’-डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना का शुभारंभ करते हुए दी।
‘सपनों का संचय’ एक बहु-आयामी योजना है। इसके तहत 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवा विशेषकर स्कूली बच्चे (School Kids) बचत खाता खुलवाकर बैंक से जुड़ सकते हैं। प्रतिवर्ष जो भी राशि उनके बचत खाते (Savings Account) में जमा होगी, वह एक साल बाद फिक्सड डिपॉजिट में बदल जाएगी। यह क्रम 18 वर्ष की आयु तक चलता रहेगा। बच्चे के बालिग होने पर अपनी उच्च शिक्षा व व्यवसाय इत्यादि शुरू करने के लिए अपनी कुल जमा राशि के 5 गुणा तक का लोन लेने के लिए पात्र होगा।
24 हजार करोड़ का कारोबार
CM ने कहा कि बैंक की सशक्त महिला ऋण योजना भी काफी लोकप्रिय हुई है। इसके तहत लगभग 4000 लाभार्थियों को लगभग 8.50 करोड़ रुपये के लोन प्रदान दिए गए हैं। सहकारी बैंक के ग्राहकों की संख्या 16 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। बैंक ने 24 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें से 14997 करोड़ रुपये की जमा पूंजी तथा 9139 करोड़ रुपये के ऋण वितरण हैं। CM ने बैंक से लोगों को साइबर अपराध और धोखाधड़ी (Cyber Crime And Fraud) के प्रति जागरूक करने का भी आह्वान किया।