-
Advertisement
नगर निकाय चुनावः Kangra जिला में 264 ने भरे नामांकन, कहां से कितने आए- जानिए
धर्मशाला। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन (Nomination) भरने का आज आखिरी दिन था। तीन दिन में जिला कांगड़ा (Kangra) की पांच नगर परिषद व तीन नगर पंचायत के लिए 264 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। पहले दिन 35, दूसरे दिन 88 और तीसरे दिन आज 141 ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। पूरी तस्वीर 31 दिसंबर को साफ होगी कि कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहते हैं। बता दें कि नगर निकाय चुनाव (municipal elections) के लिए नामांकन भरने के लिए 24ए 26 व 28 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। चुनाव लड़ने के इच्छुक सुबह 11 से 3 बजे तक नोमिनेशन पेपर दाखिल कर सकते थे। साथ ही कल यानी 29 दिसंबर को नामांकनों की छंटनी होगी। प्रत्याशी 31 दिसंबर 10 से 3 बजे तक नोमिनेशन वापस ले सकते हैं। 31 दिसंबर को प्रत्याशियों को चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पंडित बालकृष्ण परिवार कांगड़ा नगर परिषद के वार्ड नौ में निर्विरोध, Renu के मुकाबले कोई नहीं
नगर निकाय के लिए 10 जनवरी को मतदान होगा। मतदान (Vote) समाप्त होने के बाद वोटों की गिनती होगी। मतगणना समाप्त होने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 12 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर निकाय चुनाव-2020 के लिए नामांकन के तीसरे दिन आज सोमवार को कांगड़ा जिला के विभिन्न नगर निकायों में कुल 141 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कांगड़ा नगर परिषद में 24, देहरा में 20, ज्वालामुखी में 31, नगरोटा बगवां में 29, नूरपुर में 28 ने नामांकन भरे हैं। वहीं, नगरोटा बगवां से एक प्रत्याशी ने तीन नामांकन दाखिल किए हैं। नगर पंचायत पपरोला बैजनाथ में 57, ज्वाली में 36 व शाहपुर में 38 ने नामांकन दाखिल किए हैं। नगरोटा बगवां से एक प्रत्याशी ने तीन नामांकन दाखिल किये।
नगर परिषद कांगड़ा से इन्होंने ठोकी चुनावी ताल
एमसी कांगड़ा के चुनाव के लिए आज 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। वार्ड नंबर-1 से प्रवीन कुमार और दिलीप कुमार, वार्ड नंबर-2 से अमित कुमार, शिवानी और राजीव, वार्ड नंबर-5 से संदीप कुमार और मोहित, वार्ड नंबर-6 से शबनम, वार्ड नंबर-7 से नरेंद्र चौहान, वार्ड नंबर-8 से अशोक कुमार और मुनीष चौधरी, वार्ड नंबर-9 से रेणू ने नामांकन पत्र भरा। दूसरे दिन वार्ड नंबर-3 से सोनिका चौधरी, वार्ड नंबर- 4 से शमा और वार्ड नंबर-5 से सौरभ ने नामांकन पत्र भरा। पहले दिन नगर परिषद की अध्यक्ष और श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा की पत्नी कोमल शर्मा ने वार्ड नंबर सात,
वार्ड नंबर-03 से प्रेम सागर व पुष्पा देवी, वार्ड नंबर 01 से सुषमा तथा सुमन, वार्ड नंबर 04 से अनुराधा व काजल, वार्ड नंबर-05 से विश्वकांत शर्मा, वार्ड नंबर-06 से राज कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है।
देहरा में 20 ने भरे नामांकन
नगर परिषद देहरा में नगर निकाय चुनाव में नामांकरण दर्ज करने के तीसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल किया। नगर परिषद देहरा के वार्ड नंबर-5 से विजय लक्ष्मी, वार्ड नंबर-7 से मलकियत सिंह, वार्ड नंबर-1 से सुरेश चंद ने नामांकन दर्ज करवाया है। दूसरे दिन 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। देहरा के 7 वार्डों से 15 उम्मीदवारों (candidates) ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है। इसमें वार्ड नंबर- 1 से जितेंद्र सिंह, वार्ड नंबर- 2 से मंदीप कुमार और ज्ञान चंद, वार्ड नंबर- 3 से संजय कुमार शर्मा, सुनिता कुमारी तथा नरेश कुमार, वार्ड नंबर- 4 से अनु कुमारी, माया देवी एवं दीपिका, वार्ड नंबर- 5 से वंदना, रिंपु शर्मा, प्राची वालिया, नीलम राणा, वार्ड नंबर-6 से सारिका वालिया एवं वार्ड नंबर-7 से अंजु बाला ने नामांकन दर्ज करवाया है। पहले दिन नगर परिषद देहरा (Nagar Parishad) में वार्ड नंबर-04 से सुदर्शना वालिया तथा वार्ड नंबर 06 से सुनीता शर्मा ने नामांकन भरा है।
यह भी पढ़ें: निर्वासित तिब्बती चुनाव के गुप्त मतदान के बीच Nepal में पांच शरणार्थी हिरासत में लिए
नगर परिषद ज्वालामुखी में इन्होंने भरा नोमिनेशन
नगर परिषद ज्वालामुखी के वार्ड नंबर-1 से सुनिता देवी और कंचन, वार्ड नंबर-2 से नितिन शर्मा और धर्मेन्द्र कुमार, वार्ड नंबर-3 से नीरज शर्मा, कुमारी आशु, सुमेश कुमार, प्रवीण कुमार, विमल कुमार, अनीश तथा रमन कुमार, वार्ड नंबर-4 से रमेश चंद, देस राज और अनीश, वार्ड नंबर-5 से संदीपिका, बबली शर्मा, मनीषा और अनिल प्रभा, वार्ड नंबर-6 से रिपाली तथा वार्ड नंबर-7 से आशुतोष ने नामांकन दर्ज करवाया है। दूसरे दिन 7 वार्डों में 10 ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्ड नंबर-1 से मीरादेवी, वार्ड नंबर-2 से धर्मेंद्र कुमार, वार्ड नंबर-3 से विशाल राणा, वार्ड नंबर-4 से सुखदेव शर्मा, राजिंदर कुमार तथा मनु शर्मा, वार्ड नंबर-6 से अनुपम सूद, वार्ड नंबर-7 से पवन गोस्वामी, शिव कुमार, सुखदेव शर्मा ने नामांकन दर्ज करवाया है। पहले दिन वार्ड नंबर-6 से सुमन कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
नगर परिषद नगरोटा बगवां में आज आखिरी दिन 15 भरे पर्चे
नगर परिषद नगरोटा बगवां के लिए आज 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे। वार्ड नंबर-1 से सपना देवी, वार्ड नंबर-3 से गुरदेव सिंह कौंडल, मनोज कुमार, सुषमा बेहल, सुमेश कुमार, नरेश बिरमानी, वार्ड नंबर-4 से सुशान्त चौधरी, विजय सिंह चौहान, राजेश कुमार, वार्ड नंबर-5 से मंजीत कुमार और राम स्वरूप भारद्वाज, वार्ड नंबर-6 से कान्ता देवी, हरीश कुमार, नवयोग भारद्वाज, वार्ड नंबर-7 से रजनी बस्सी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। दूसरे दिन 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे। वार्ड नंबर-1 से सीमा कुमारी और संजना भंडारी, वार्ड नंबर-2 से अंजु बाला, पूजा देवी, सलोचना देवी तथा हेमलता, वार्ड नंबर-3 से गौरव, वार्ड नंबर-4 से स्वर्णा देवी, कुलदीप चंद तथा संसार चंद, वार्ड नंबर-5 से मधु शर्मा तथा सुनील कुमार तथा वार्ड नंबर-7 से संतोष कुमारी ने अपने नामांकन पत्र दाखिले किए। पहले दिन एक ने नामांकन दाखिल किया। नगर परिषद नगरोटा बगवां में वार्ड नंबर-5 से नीरज दुसेजा ने अपना नामांकन भरा है।
नूरपुर नगर परिषद में 27 लोगों ने जताई दावेदारी
नूरपुर नगर परिषद् के लिए आज 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिले किए। वार्ड नंबर-1 से मुल्ख राज, करनैल सिंह, जगदीश कुमार और मनोहर लाल, वार्ड नंबर-2 से बीना महाजन और रजनी महाजन, वार्ड नंबर-3 से प्रवेश, विनोद और कुलभूषण, वार्ड नंबर-4 से गौरव महाजन, वार्ड नंबर-5 से नीलम कुमारी और प्रोमिला कुमारी, वार्ड नंबर-6 से रंजना कुमारी और सोनिया, वार्ड नंबर-7 से किरपाल सिंह, संजय कुमार और विजय कुमार, वार्ड नंबर-8 से चिराग गुप्ता, चंद्रेशवर गुप्ता, वार्ड नंबर-9 से कृष्णा महाजन और शिवानी शर्मा ने एमसी नूरपुर के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। दूसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वार्ड नंबर 7 से शिव राज, वार्ड नंबर 3 से शिव सिंह और वार्ड नंबर 4 से विनोद कुमार ने एमसी नूरपुर के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पहले दिन 03 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। वार्ड नंबर-07 से मदन लाल, वार्ड नंबर-08 से अशोक कुमार तथा वार्ड नंबर 05 से मीनाक्षी ने अपना नामांकन भरा।
नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में इन्होंने भरा नामांकन
नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में नगर निकाय चुनाव में नामांकरण दर्ज करने के तीसरे व अंतिम दिन 24 उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड नंबर-1 कस्बा बैजनाथ से बंदना कुमारी, सविता पराशर, सकिन्दरा देवी, वार्ड नंबर-02 बैजनाथ से शम्मी कुमारी, बिंदिया कुमारी, वार्ड नंबर-3 बैजनाथ-2 से सुमित, प्रेम पाल रैना, वार्ड नंबर-04 घिरथोली से वर्षा देवी, सरोज कुमारी, संगीता शर्मा, वार्ड नंबर-5 पंतेहड़ से विनोद कुमार, तरसेम कुमार, विजय कुमार, प्रेम चंद, रजनीशा, वार्ड नंबर-6 उस्तेहड से धूमा देवी, श्रेष्टा देवी, वार्ड नंबर-8 कस्बा पपरोला-2 से अनुराधा, वार्ड नंबर 09 कोठी से राजीव कुमार, रमेश चंद और वार्ड-11 पपरोला खास से कविता देवी, सरस्वती चंद्रा, विमला देवी व मंजू बाला ने नामांकन दर्ज करवाया है। दूसरे दिन 18 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वार्ड नंबर-1 कस्बा बैजनाथ से सोनिया लगवाल, वार्ड नंबर-02 बैजनाथ से रितू और नीलम, वार्ड नंबर-3 बैजनाथ से चंद्र वाहन, वार्ड नंबर-04 घिरथोली से शिवानी कौंडल और चंपा देवी, वार्ड नंबर-5 पंतेहड़ से मनोज कुमार, संजय कुमार और मोनिका शर्मा, वार्ड नंबर-8 कस्बा पपरोला-2 से अशोक कुमार, कविता देवी तथा राजन कुमार, वार्ड नंबर-09 कोठी से राजेश कुमार तथा बालक राम, वार्ड नंबर-10 पपरोला से प्रताप मेहरा और अन्जू बाला तथा वार्ड -11 पपरोला खास से सुमना देवी तथा आशा देवी ने अपने नामांकन पत्र दाखिले किए हैं। पहले दिन आज 15 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में वार्ड नंबर-6 उस्तेहड़ से आशा कौल, कांता देवी, सुकेश लता, कमला देवी तथा रीता देवी ने अपना नामांकन भरा। वार्ड नंबर 10- पपरोला (खतरेहड़)से मुकेश कुमार, दीपक कुमार व वीना विज ने अपने नामांकन भरे। वार्ड नंबर-01 गणेश बाजार से रूचि कपूर, वार्ड नंबर-03 गणखेतर से अमित कपूर, वार्ड नंबर-07 पपरोला से गौरव सूद, अनिता सूद, वार्ड नंबर 09-बूहली कोठी (पपरोला) से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-05 पणतेहड़ से दया देवी तथा वार्ड नंबर-08 पपरोला कस्बा से कविता ने अपना नामांकन भरा।
नगर पंचायत जवाली के चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
आज नगर पंचायत जवाली के चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे। वार्ड नंबर-1 से मनदीप कुमारी, वार्ड नंबर-4 से मंजीत सिंह, विजय सिंह और अमन कुमार, वार्ड नंबर-5 से अमीश महाजन और रमन कपिला, वार्ड नंबर-6 से अनिता, विमला देवी, रिचा पाल, अलका देवी और कृष्णा कुमारी, वार्ड नंबर-8 से राजिन्द्र कुमार, शेर सिंह और नीलमा देवी, वार्ड नंबर-9 से पुष्पा देवी तथा रेणू बाला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरे दिन 18 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे। वार्ड नंबर-1 से पूजा रानी और रीतू कुमारी, वार्ड नंबर-2 से अजय विवेक पठानिया और कृष्ण सिंह, वार्ड नंबर-3 से दिनेश कुमारी और सुषमा देवी, वार्ड नंबर-4 से जगपाल सिंह, परमजीत और बलजीत सिंह, वार्ड नंबर-5 से मोहिन्द्र सिंह और रघुवीर सिंह, वार्ड नंबर-6 से मोनिका और मीनु बाला, वार्ड नंबर-7 से इन्द्रजीत सिंह और सीमा, वार्ड नंबर-8 से सतीश कुमार और रवि कुमार तथा वार्ड नंबर-9 से राधा देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले दिन नगर पंचायत ज्वाली में 02 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे, जिसमें वार्ड नंबर-07 से तिलक राज तथा शारदा देवी शामिल हैं।
नगर पंचायत शाहपुर के लिए आज 30 नामांकन भरे गए। इनमें वार्ड नंबर-1 से परमिन्द्र कौर और चरणजीत कौर, सीमा देवी और सारिका घई, वार्ड नंबर-2 से उष्मा देवी और अनुपम कुमारी, वार्ड नंबर-3 से रमन कुमार, मनोज कुमार, रणजीत, वार्ड नंबर-4 से अमर सिंह, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार और जय चंद वार्ड नंबर-5 से अमिता, आरती देवी, नीरज कुमार, निशा देवी, कल्पना देवी, रेशमा, नीलम पठानिया, वार्ड नंबर-6 से अरुणा रानी, अर्चना नाग, अनिता, किरण, रीमा, वार्ड नंबर-7 से अशवनी कुमार, रोशन लाल, राजेश कुमार, विजय सिंह तथा मनोज कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिले किया। दूसरे दिन 8 नामांकन भरे गए। इनमें वार्ड नंबर-1 से सुनीता कुमारी, सुमन लता तथा ऊषा देवी, वार्ड नंबर- 03 से आजाद सिंह और कमल किशोर, वार्ड नंबर-4 से शुभम ठाकुर, वार्ड नंबर-6 से सरिता देवी तथा वार्ड नंबर-7 से नरेश राणा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। पहले दिन कोई नामांकन नहीं भरा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group