-
Advertisement
#Corona Update: हिमाचल में आज 264 लोग कोरोना संक्रमित, पांच की गई जान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना (Corona) महामारी के मामलों में इजाफा होने लगा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से आई रात नौ बजे की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। बुधवार को कोरोना के 264 मामले सामने आए हैं। वहीं, आज कोरोना संक्रमण (Corona infection) से पांच लोगों की जान गई है। वहीं, आज 219 लोग कोरोना से जंग जीत कर अपने घर को जा चुके हैं। आज सामने आए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना मामलों की संख्या 19621 हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 2637 हो गई है। प्रदेश में अब तक 16676 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: #Coronavirus से बचाएगा गिलोय, इस चमत्कारी पत्ते का ड्रिंक सुधारेगा इम्यून सिस्टम
आज प्रदेश के 12 जिलों से सामने आए 264 मामले
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 264 कोरोना मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मंडी जिला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंडी में 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कुल्लू जिला में 44, शिमला से 32, सोलन से 25, किन्नौर से 22, सिरमौर से 19, कांगड़ा से 18, बिलासपुर से 13, हमीरपुर से 10, चंबा से 9, मंडी और लाहुल स्पीति से दो दो मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: #Corona Update: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो संक्रमितों ने तोड़ा दम
प्रदेश में आज 219 लोगों ने कोरोना से जीती जंग
हिमाचल में आज 219 लोग कोरोन को मात देकर अपने घरों को जा चुके हैं। जिसमें मंडी जिला से 66, कांगड़ा से 53, शिमला से 40, सोलन से 18, लाहुल स्पीति से 11, कुल्लू से 9, चंबा से 8, बिलासपुर से 7, ऊना से 6, किन्नौर से एक व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढ़ें: #Corona से जंग जीत चुके CM जयराम ठाकुर लौटेंगे सचिवालय, इस दिन होगी Cabinet Meeting
प्रदेश में आज पांच लोगों की गई जान
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिसमें दो लोग शिमला (Shimla) से जबकि दो लोग मंडी और एक व्यक्ति कांगड़ा जिला से संबंधित है। शिमला जिला से एक 92 वर्षीय और 75 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना से दम तोड़ा है। जबकि मंडी जिला से एक 80 वर्षीय और 58 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। जबकि कांगड़ा जिला में 52 वर्षीय एक महिला की मोत हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page