-
Advertisement
हिमाचल में अब तक #Corona के 65 मामले, इस जिला में एक साथ आए 24 केस
शिमला। हिमाचल में आज का दिन कोरोना (#Corona) को लेकर ठीक नहीं गुजरने वाला है। आज अब तक कोरोना के 65 नए मामले सामने आ चुके हैं। सिरमौर में सबसे अधिक 24 मामले आए हैं। वहीं, 22 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। कांगड़ा (Kangra) जिला में एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 59,007 पहुंच गया है। अभी 582 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,428 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 984 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: भारत ने एक दिन में लगाई सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन, अब सिर्फ अमेरिका से ही पीछे
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
सिरमौर में 24, कांगड़ा में 20, ऊना में 20 और सोलन (Solan) में एक मामला आया है। सिरमौर के 6, कांगड़ा व सोलन के पांच-पांच, हमीरपुर (Hamirpur) व ऊना के दो-दो, किन्नौर व मंडी (Mandi) का एक-एक ठीक हुआ है। कांगड़ा में इस वक्त कोरोना के 237 एक्टिव केस हैं। सिरमौर में 62, ऊना (Una) में 58, सोलन में 48, शिमला में 45, बिलासपुर में 33, मंडी में 18, कुल्लू (Kullu) में 15, हमीरपुर में 14, चंबा व किन्नौर में सात-सात सक्रिय मामले हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Vaccine लेने के बाद इस शख्स ने बर्फ में किया भांगड़ा, Video देख फैन हुए लोग
पिछले पांच दिन में अब तक कोरोना के 371 केस, 117 ठीक
हिमाचल में पिछले पांच दिन में अब तक कोरोना के 409 मामले सामने आए हैं। वहीं, 117 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में एक दिन में 108 मामले आए थे। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 1,907 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 141 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1,766 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से कोई पॉजिटिव केस नहीं है। पॉजिटिव केस पेंडिंग सैंपल से हैं। अभी पिछले कल के 53 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group