-
Advertisement
ओडिशा ट्रेन हादसाः अब तक 288 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। इस दुर्घटना में 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बालेश्वर ज़िले के बहानागा में हुए इस ट्रेन हादसे के मद्देनजर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है।
It’s around 2:30 and people were there in the Soro hospital standing in queue to donate blood… I was there too believe me the local have a heart of gold they have helped more people.#TrainAccident #CoromandalExpress pic.twitter.com/YCbvxtgqcA
— Ɱąղìʂհ🔻🔺 (@Manishdgf) June 3, 2023
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा ने बताया, NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं। घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी। बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं। ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई है। हादसे के 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रेन की बोगियों में अब भी लोगों के फंसे होनी की सूचना है। उधर बीजेपी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आज होने वाले देशभर के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए।
Train accident near Bahanaga railway station in Balasore, Odisha.
Emergency control room numbers! Kindly share it 🙏
Prayers & condolences to the families. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/1slsjaaj0r
— BALA (@erbmjha) June 2, 2023