-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज कोरोना से 9 की मौत, 2940 नए मामले
शिमला। हिमाचल में हर रोज अढ़ाई हजार से ज्यादा कोरोना (Corona) मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 2940 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं आज 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है। इसमें सबसे अधिक कांगड़ा जिला में तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सिरमौर में दो और ऊना, सोलन, शिमला और मंडी में एक एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। शुक्रवार को सामने कोरोना मामलों के साथ ही हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 17071 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 57 हजार 350 लोग कोरेाना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 36 हजार 327 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 3908 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 12283 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 8 ओमिक्रोन सहित आज 2368 लोग कोरोना संक्रमित, 7 की मौत
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल के शिमला जिला में आज 721 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही सोलन में 438, कांगड़ा मंे 396, मंडी में 350, ऊना में 212, हमीरपुर में 220, बिलासपुर में 154, किन्नौर में 121, सिरमौर में 131, कुल्लू में 109, चंबा में 81 और लाहुल स्पीति में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।
कोरोना ने शिमला के कई कार्यालयों में लटकाए ताले
राजधानी शिमला में कई कार्यालयों में सभी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने से कार्यालयों को सील कर दिया गया है। इनमें शिमला माल में स्थित मुख्य पोस्ट आफिस व इलाहबाद बैंक कार्यालयों में ताले लग गए हैं। पोस्ट आफिस व बैंकों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग काम करवाने आते.जाते रहते हैं। इसलिए यहां पर कोरोना संक्रमण फैलने की अधिक संभावना बनी रहती है जिसका असर इन कार्यालयों के बंद होने से दिख भी रहा है। पोस्ट आफिस व बैंकों के कर्मचारियों का सीधा संपर्क लोगों के साथ रहता है। ऐसे में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की ज्यादा आशंका बनी रहती है।
शिमला के लोअर बाजार में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां
शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद शहर के लोअर बाजार में खरीदारी के समय भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस दौरान लोग कोरोना संबंधी जारी दिशानिर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। खरीदारी करने पहुंचे कुछ लोग मास्क को मात्र औपचारिकता के लिए पहन रहे हैं। इसके अलावा शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो पा रहा है। राजधानी में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैंए लेकिन फिर भी लोगों के अंदर इसका कोई ज्यादा डर नहीं दिख रहा है। लोअर बाजार में संक्रमण से बचने के लिए दो गज की दूरी तो छोड़िए लोग एक-दूसरे से लोग टकराते नजर आ रहे थे। रिज व मालरोड पर पुलिस लोगों को मास्क पहनने के लिए कह रही है, लेकिन लोअर बाजार में इन पर नजर रखने या हिदायत देने के लिए कोई मौजूद नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group