-
Advertisement

आसमान से बरसी आफत-धर्मशाला की मनूणी खड्ड में बहे 15- 20 मजदूर, दो शव बरामद
Himachal News: हिमाचल में आसमान से आफत बरसी है। बादल फटने और भारी बारिश के कारण प्रदेश को दो जिलों कुल्लू और कांगड़ा भारी तबाही हुई। धर्मशाला के खनियारा में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी दा कोट के पास भारी बारिश के चलते मनूणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। यहां पर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 15 से 20 मजदूर खड्ड की तेज धारा में बह गए। घटना के वक्त सभी मजदूर खड्ड किनारे बने एक शेड में रह रहे थे। विधायक सुधीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर घटना की पुष्टि की है।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खराब मौसम के चलते राहत कार्य में परेशानी हो रही है। दो प्रवासी मजदूरों के अब तक शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों को पहचान के लिए जिला अस्पताल धर्मशाला के शवगृह में रखा गया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि धर्मशाला के खनियारा में अब तक 2 शव मिले हैं। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। मौसम ठीक रहा तो रात में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने घटना पर दुख जताया है।
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के निकटवर्ती खनियारा की मणुणी खड्ड में अचानक पानी का तेज बहाव बढ़ने से कई श्रमिकों के बहने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। संकट की इस घड़ी में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देवभूमि के नागरिकों…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 25, 2025
उधर कुल्लू जिले में 3 जगह बादल फटने से बाढ़ आई। जीवा नाला में बाप-बेटी समेत 3 लोग बह गए। इसमें 8 गाड़ियां बहीं और 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रोजेक्ट शेड और एक पुल भी पानी में बह गया है। वहीं बंजार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के कार्यक्रम में शामिल मंत्री व डीसी सड़क बंद होने से फंस गए।
उधर, लाहुल स्पीति में काजा समदो सड़क पर हुर्लिंग और लरी के बीच में पहाड़ी से पत्थर गिरे। इससे 2 गाड़ियों और एक बाइक को नुकसान पहुंचा है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन ने टूरिस्ट और लोकल लोगों को नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी है
रविद्र चौधरी