-
Advertisement
Himachal Accidents: हिमाचल में 3 हादसे, एक की गई जान; 12 घायल
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंगलवार को हादसों (Accidents) का कहर देखने को मिला है। तीन अलग-अलग हादसों में 1 व्यक्ति की मौत और 12 लोग घायल हो गए हैं।
कुमारसैन में खाई में गिरी कार
पहला मामलाः जिला शिमला के कुमारसैन (Kumarsain) में एक कार ना. एचपी 09ए-3645 अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़कर खाई में जा गिरी। पुलिस के अनुसार, कार में 3 लोग सवार थे। इन में से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और 2 सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर उपस्थित है।
यह भी पढ़े:दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, 3 लोगों की गई जान
कुल्लू में जिप्सी पहाड़ी से नीचे लुढ़की
दूसरा मामलाः जिला कुल्लू (Kullu) मुख्यालय से लगते पीज के लगधाड़ी में मंगलवार को एक जिप्सी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई है। इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) में जिप्सी सवार 7 युवक घायल हो गए। जिन्हें ढालपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं, इनमें तीन युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई है और बाकी युवकों की हालत स्थिर हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी ढालपुर अस्पताल पहुंची और घायल युवकों के बयान दर्ज किए। यह सभी युवक अखाड़ा के रहने वाले हैं और यह पीज में देवता जमदग्नि ऋषि को फाग मेले का निमंत्रण देने के लिए जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक छोटी बच्ची गाड़ी के सामने आ गई जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पहाड़ी से नीचे गिर गई।
रोहडू में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त
तीसरा मामला़ः शिमला जिला के रोहड़ू में एक ऑल्टो कार (Aulto Car) दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क गई। इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, व्यक्ति पुजारली से मेहंदली जा रहे थे, इसी दौरान सियाओ कैंची के पास ये हादसा हो गया। घायलों में सियाओ गांव निवासी अनूप गांव, पूजा, पुजारली, सुहाना और राहित्य शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तारी के कारण हुआ है।