-
Advertisement
नेशनल खेलेंगे दगडाहण स्कूल के 3 बैडमिंटन खिलाड़ी, वडोदरा में होगा टूर्नामेंट
सुभाष/सवारघाट। गुजरात के वडोदरा (Vadodara In Gujarat) में 17 दिसंबर से होने वाले स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया (School Federation Of India) की नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (National Badminton Championship) में बिलासपुर जिले से 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। तीनों स्वारघाट (Swarghat) की राजकीय प्राथमिक विद्यालय दगडाहण के स्टूडेंट्स हैं।अंडर -17 में जहां पीयूष और रिया ठाकुर को चुना गया है, वहीं अंडर- 14 में शगुन ठाकुर का चुनाव नेशनल टूर्नामेंट के लिए किया गया है। तीनों स्टूडेंट्स ने स्टेट लेवल में बेहतरीन खेल दिखाते हुए चैंपियनशिप जीती थी।
आम जनता ने चंदा कर बनाया कोर्ट
सबसे खास बात यह है कि तीनों ने स्कूल के ही आउटडोर कोर्ट (Outdoor Court) में ही प्रैक्टिस की और खुद का तराशा। कोर्ट भी बिना किसी सरकारी सहायता के स्थानीय लोगों के एक समूह ने बनाया है। बिलासपुर जिले से इन्हीं तीन खिलाड़ियों चुनाव राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है।