-
Advertisement
हिमाचल: गश्त पर थी पुलिस टीम, बिलासपुर के 3 युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सदर पुलिस थाना और पुलिस चौकी की टीम ने डियारा सेक्टर में चिट्टे के साथ तीन युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने युवकों से करीब 20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से दो युवकों को 1.2 ग्राम चिट्टा सहित पकड़ा गया, जबकि इन युवाओं से की गई पूछताछ के आधार पर डियारा सेक्टर में की गई अचानक रेड के दौरान पुलिस को एक घर में करीब 18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि सदर थाना और पुलिस चौकी की संयुक्त टीम गश्त पर थी। तभी दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और उन्होंने कोई चीज फैंकने का प्रयास किया। इसी के चलते जब पुलिस ने चैक किया तो उसमें से चिट्टा बरामद हुआ। वहीं, युवकों से की गई पूछताछ के आधार पर एक और युवक के घर में रेड की गई और वहां से भी चिट्टा बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया की तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page