-
Advertisement

कार नहीं ये है Oxygen अस्पताल, Video देखकर आप भी बोलेंगे वाह उस्ताद
कोरोना काल (Corona Era)में जब लोग ऑक्सीजन के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं तो पांच दोस्तों ने मिलकर अपनी तीन लग्जरी कारों (Luxury Cars)को ही ऑक्सीजन अस्पताल (Oxygen Hospital)बना डाला। ऑक्सीजन के लिए ये सभी मिलकर पैसा इकट्ठा करते हैं,और सेवा भाव से काम करते हैं। ये वाक्या है राजस्थान के कोटा (Kota in Rajsthan)शहर का, पांच दोस्तों ने मिलकर अपनी तीन कारों को ऑक्सीजन का इमरजेंसी अस्पताल (Emergency Hospital)बनाया है। इन कारों में गंभीर रोगियों को ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी इस पहल की तारीफ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पत्नी के जेवर बेचकर ऑटो को बनाया एंबुलेंस, लोगों को फ्री में पहुंचा रहा अस्पताल
चंदेश गुहिजा नाम के शख्स ने जब ऑक्सीजन और दवाओं की तलाश में लोगों को इधर-उधर भटकते देखा, तो उन्होंने कार में ही अस्पताल बनाने की बात सोची। उन्होंने अपने चार दोस्तों रवि कुमार, आशु कुमार, आशीष सिंह व भरत समनानी के साथ मिलकर तीन लग्जरी कारों को उन मरीजों के लिए इमरजेंसी अस्पताल में बदल दिया, जिन्हें ऑक्सीजन वार्ड में बैड नहीं मिल पा रहे हैं। वर्तमान में, वे तीन कारों का उपयोग कर रहे हैं, इनमें एक कार उनके पास है, दूसरी कार उनके भाई की है और तीसरी कार उनके चाचा की है। इस पर उनका हर दिन लगभग 5000 से 7000 रुपए खर्च आता है। ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinders)के लिए वे सभी पैसे इकठ्ठा करते हैं और सामान लेते हैं। कार में एक सिलेंडर तीन मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है। खैर इस नेक काम के लिए इन सभी दोस्तों को शुभकामनाएं।