-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः खाई में गिरा कार , तीन युवकों की मौके पर गई जान
रामपुर। हिमाचल में लोगों मौसम से बेशक राहत मिली हो पर यहां पर सड़क हादसे ( Road accident)लोगों की जान ले रहे हैं। रामपुर उपमंडल के तहत में एक कार ( Car)के खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत( Death) हो गई जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा रामपुर ( Rampur)के तहत तकलेच में हुआ है। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों व घायलों को खाई से निकाला। घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: हत्या कर खाई में फेंका था शव, सजा काट रहा कैदी अब हो गया गायब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर- बद्राश- पल्जारा रोहड़ू मार्ग पर एक कार एचपी 35- 6665 तकलेच पुलिस चौकी के तहत डिमदू नाला के पास गिर गई। कार में कुल्लू के रहने वाले छह युवक सवार थे , जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन घायल है। मृतकों की पहचाव संचित पुत्र नंद लाल, अमन भारती पुत्र बृज लाल और राहुल पुत्र कृष्ण लाल के रूप में हुई है। इन युवकों की आयु 20 से 23 वर्ष के बीच है। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों व शवों को खाई से निकाला।