-
Advertisement

ब्लॉक स्तरीय चिल्ड्रन साइंस: नंगड़ा में 41 स्कूलों के 244 छात्र दिखाएंगे हुनर
ऊना। जिला ऊना ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगड़ा में 30वें खंड स्तरीय दो दिवसीय बाल विज्ञान मेले (Science Fair) का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्यतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रिंसिपल हरकेश जसवाल ने शिरकत की। जबकि विशेष रूप से उनके साथ जिला बाल विज्ञान मेले के समन्यवयक एवं प्रिंसिपल राजिंद्र कौशल, मेजवान स्कूल की प्रिंसिपल अंजना मल्होत्रा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता (Competition) में ब्लॉक के करीब 41 स्कूलों से 244 छात्र-छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में अपने हुनर के जलवे बिखेरेंगे। इस दौरान मॉडल प्रदर्शनी के साथ-साथ साइंस एक्टिविटी (Science Activity) और कई वर्गों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी छात्रों के हुनर को परखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बनगढ़ में पुलिस के जवानों ने लगाए चौके-छक्के, पहले इंटर बटालियन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
जिला मुख्यालय के नजदीकी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगड़ा में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस (Block Level Children Science Congress) का आयोजन किया गया। दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का शुभारंभ मुख्यतिथि हरकेश जसवाल ने मां सरस्वती के समक्ष पूजा एवम माल्यार्पण करके किया। मेजबान स्कूल की प्रधानाचार्य अंजना मल्होत्रा ने बताया कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में ब्लॉक के 41 स्कूलों से 244 छात्र-छात्राएं विज्ञान के विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के पांचों ब्लॉकों में से चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रतियोगिता में मॉडल प्रदर्शनी विज्ञान गतिविधि और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की जा रही है जिसमें जूनियर और सीनियर इनमें भी अर्बन ओर रूरल वर्गों को विभाजित करते हुए बच्चों के हुनर को परखा जा रहा है।